PATNA : पटना हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान जज साहब ने वकील से ही प्यार का परिभाषा पूछ लिया. जिसके बाद कुछ देर के लिए कोर्ट में सन्नाटा छा गया. पर वकील साहब ने थोड़ा संभलते हुए कहा कि हुजूर मैंने कभी प्यार नहीं किया है.

दरसल पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को एम मामले की सुनवाई चल रही थी. गया की एक लड़की को भगा कर ले जाने के बाद उससे शादी करने के मामले में सुनवाई चल रही थी. लड़की ने जिसके साथ शादी की थी उसे लड़के को लड़की के अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. युवक के जमानत को लेक वकील साहब ने दलील दी कि लकड़ी के पिता ने अपरण का झूठा केस किया है, यह मामला राजी-खुशी से शादी का है. इसके बाद उन्होंने बताया कि लड़की ने भी धारा 164 के अंतर्गत अदालत में गवाही दी है, जिसमें उसने आरोपित लड़के से प्यार व शादी करने की बात बताई है.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates
तभी जज साहब ने पूछा “वकील साहब पहले यह बताएं कि प्यार क्या होता है? क्या आप प्यार की परिभाषा जानते हैं?” जज साहब के इस सवाल पर वकील साहब घबरा गए और चुप हो गए. पर जज साहब ने सवाल दोहराया. तब इसपर वकील साहब ने कहा कि “हुजूर मैंने कभी भी किसी लड़की से प्यार नहीं किया है, इसलिए प्यार की परिभाषा नहीं पता है.’
Get Today’s City News Updates