पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज है. नीतीश कुमार ही एनडीए खेमे से सीएम बनने जा रहे हैं यह तय हो गया है. वहीं, बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम सहित मंत्रियों को लेकर बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है.

एनडीए की मीटिंग से पहले बीजेपी के विधायकों की मीटिंग हुई. इस बैठक में बीजेपी के सीनियर लीडर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नहीं पहुंच पाए. राजनाथ सिंह बैठक के बाद में पटना पहुंचे हैं. वहीं, बिहार बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी भी इस बैठक से नदारद रहे. विधायक दल की बैठक के बाद सभी नेता स्टेट गेस्ट हाउस चले गए हैं.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम सहित मंत्रियों के मुद्दे पर बीजेपी की बैठक शुरू, जानिए कौन है रेस में आगे
बता दें कि इस बार बीजेपी के 74 विधायक विधानसभा पहुंचने में सफल रहे हैं. हालांकि, बीजेपी की बैठक में कुछ कारणवश पार्टी के नेता के नाम पर चर्चा नहीं हो पाई. दूसरी तरफ सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को दिल्ली बुलाया है. वहीं, बीजेपी का एक खेमा सुशील मोदी को फिर से डिप्टी सीएम के पद पर देखना चाहता है.