पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में फिर से शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, नीतीश कुमार के अलावा 14 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. इस बार मंत्रीमंडल में दो डिप्टी सीएम रहेंगे. छह मंत्री जेडीयू से जिनें खुद नीतीश कुमार भी शामिल है दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से 7 चेहरे जिनमें 2 डिप्टी सीएम शामिल है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
डिप्टी सीएम को लेकर एक नाम विधायक दल का नेता तारकिशोर प्रसाद का तय हो चुका है. वहीं, दूसरे नाम पर अब तक सस्पेंस बरकरार है. वहीं, एक मंत्री वीआईपी और एक मंत्री हम से बनेंगे. जेडीयू के तरफ से सीनियर लीडर विजेंद्र यादव, विधानसभा के पूर्व स्पीकर विजय चौधरी, जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के अलावा मेवालाल चौधरी और शीला कुमारी हैं.

ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को लेकर बड़ी राजनीतिक भविष्यवाणी, मात्र इतने दिनों ही चलेगी सरकार
बता दें कि नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण शाम के साढे चार बजे पटना स्थित राजभवन में होगा. इसके लिए ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे. दोनों नेता आज दोपहर में पटना पहुंच रहे हैं.
Get Daily City News Updates