पटनाः एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है. इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. वहां नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं, बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील कुमार मोदी विधानमंडल के नेता चुने गए हैं.

माना जा रहा है कि सुशील मोदी ही पहले की तरह इस बार भी नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम के रुप में सुशील मोदी की ताजपोशी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही सबको पता चल जाएगा.
राजनाथ ने की नीतीश के नाम की घोषणा
बता दें कि बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. इस दौरान बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि इस बार एनडीए के 125 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं.
कल शाम होगा शपथ ग्रहण
बता दें कि नीतीश कुमार कल शाम 4.30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का समय तय किया गया है. कोरोना संक्रमण काल के कारण शपथ ग्रहण समारोह सादे तरीके से होंगे.