पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में वर्तमान कैबिनेट की आखिरी बैठक की. बैठक में एनडीए की वर्तमान कैबिनेट और विधानसभा को भंग करने की सिफारिश सीएम नीतीश कुमार ने की है.
सीएम नीतीश कुमार थोड़ी ही देर में राज्यपाल भवन पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे. राज्यपाल से मिलकर सीएम अपना इस्तीफा सौंपेंगे. सीएण के साथ कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4.45 बजे राज भवन पहुंचेंगे. इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः खिंचतान के बीच हो गया खुलासा, आखिर कौन बनेगा बिहार का अगला सीएम
सीएम हाउस पर एनडीए नेताओं की बैठक
इससे पहले आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन को लेकर सीएम हाउस पर एनडीए नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी, नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी के अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे.