पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 125 सीट हासिल करने में कामयाब रही है. नीतीश कुमार फिर से बिहार के सीएम बने हैं. हालांकि, इस बार सुशील मोदी की जगह बीजेपी ने तारकिशर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम की जिम्मेवारी सौंपी है. वहीं, नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
विभागों के बंटवारे के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पार्टी के नवगठित मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि जनता में हमें जनादेश दिया है और हम उसका सम्मान करते हैं. बिहार को और आगे ले जाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.
कार्यकर्ताओं संग सेल्फी लेते दिखे नीतीश
दरअसल, जेडीयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. जहां, उन्होंने सभी लोगों से पूरी गर्मजोशी से मिले. सीएम सभी के साथ सेल्फी भी खिंचवाते दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलना मेरा काम है. किसी को निराश नहीं होना चाहिए यही प्रयास है.
Get Today’s City News Updates