पटनाः बिहार में कल नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ. नीतीश कुमार सहित 15 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, आज कैबिनेट की पहली बैठक में सभी मंत्रियों के बीच मंत्रालय का बंटवारा हो गया है. सचिवालय में हुई बैठक में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी के अलावा सभी मंत्री मौजूद रहे.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
गृह विभाग नीतीश कुमार अपने पास रखने में कामयाब रहे हैं. वहीं, सामान्य प्रशासन के अलावा कुछ और भी विभाग उनके पास रहेंगे. जबकि डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद को वित्त, शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन के अलावा पर्यावरण मंत्रालय. बता दें कि सुशील मोदी जो अब तक मंत्रालय संभालते थे वो तारकिशोर प्रसाद के जिम्मे सौंपी गई है. दूसरे डिप्टी सीएण रेणु देवी को पंचायती राज विभाग के अलावा उद्योग विभाग दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री बने मंगल पांडे
वहीं विजेंद्र प्रसाद के पास ऊर्जा, उत्पाद एवं निबंधन का मंत्रालय सौंपा गया है. वहीं, पहली बार मंत्री बने मेवा लाल चौधरी को शिक्षा मंत्रालय का विभाग सौंपा गया है. इससे पहले कृष्णनंदन वर्मा अब तक जेडीयू कोटे से इस विभाग के मंत्री थे. अशोक चौधरी को भवन निर्माण, सोशल वेलफेयर, साइंस टेक्नोलॉजी के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है. बीजेपी के सीनियर लीडर मंगल पांडे को स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग का जिम्मा मिला है.
मुकेश सहनी बने मत्स्य मंत्री
विजय कुमार चौधरी- ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य के अलावा संसदीय कार्य मंत्रालय सौंपा गया है. पहली बार मंत्री बनी शीला कुमारी को परिवहन विभाग दिया गया है. वहीं, हम पार्टी के कोटे से मंत्री बने संतोष मांझी लघु संसाधन मंत्री बनाए गए हैं. वहीं वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी को मतस्य एवं पशुपालन मंत्रालय दिया गया है.
Get Today’s City News Updates
बीजेपी कोटे में कृषि मंत्रालय
बीजेपी के आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता समेत गन्ना विकास मंत्रालय दिया गया है जबकि बीजेपी के ही नेता रामप्रीत पासवान को पीएचईडी मंत्रालय दिया गया है. बीजेपी के ही जीवेश कुमार को पर्यटन और खदान विभाग दिया गया है जबकि रामसूरत राय को राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.