पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों आक्रमक मूड में धुंआधार भाषण दे रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में आयोजित कई सभाओं में भाषण के दौरान लालू परिवार और तेजस्वी यादव के चुनावी वादे का जिक्र होते सीएम अपना आपा खो देते हैं.

शनिवार को बेगूसराय जिला स्थित तेघडा विधानसभा में रैली करने पहुंचे जहां, लालू परिवार पर जमकर बरसे. भाषण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाषा की मर्यादा भूल गए…उन्होंने आरजेडी शासन काल का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘जब लोगों को मौक़ा मिला तो क्या किए, एक स्कूल बनाया था?’
नीतीश ने फिर कहा कि यही सब तो चल रहा रहा था, उसके बाद आज बता दो कहां कोई गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि आज कोई गड़बड़ करने वाला आदमी होगा तो अंदर जाएगा. सीएम ने कहा कि आप लोगों के बीच कोई उल्टा-पुल्टा काम नहीं कर सकेगा. नीतीश ने भाषण में पहले के आरजेडी शासन काल का ज़िक्र किया और कहा कि अपराध, फिरौती के लिए अपहरण चरम पर था. लेकिन उनके शासन काल में काफी विकास हुआ हैं .