पटनाः आज राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए के सीटों का बंटवारा को लेकर औपचारिक एलान किया. जेडीयू अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की. नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए अपने काम के दम पर राज्य में चुनाव लड़ेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैल रहा है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कोई कन्फ्यूजन नहीं है. किसी को कुछ कहने से आनंद आता है तो करे. जो कहना चाहते है वो कहते रहे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ेंः बिहार बीजेपी को लगा बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने थामा चिराग पासवान का दामन
बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 115 सीटों पर JDU लड़ेगी, तो वहीं बीजेपी 112 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. NDA के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे की घोषणा की है. बाकि बचे सीट पर हम पार्टी और वीआईपी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
Get Daily City News Updates