सारणः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों के नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष को प्रचार के दौरान लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है. परसा विधानसभा क्षेत्र में आज सीएम नीतीश कुमार जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के समर्थन में रैली करने पहुंचे जहां, विरोध का सामना करना पड़ा.

नीतीश कुमार ने जैसी ही चंद्रिका राय के समर्थन में संबोधन शुरू किया, कुछ लोगों ने हुड़दंग करना शुरू कर दिया. सीएम के लगातार मना करना के बावजूद हुंड़दंगी शांत नहीं हुई. गुस्से से तमतमाये नीतीश ने वोट नहीं देना है मत दो लेकिन सभा में हल्ला हुड़दंग कहा तक जायज है.
ये भी पढ़ेंः चिराग से नहीं होती थी रामविलास की पहली पत्नी की बात, अब मिलते ही बेटे के सामने रखी बड़ी मांग
हुड़दंगियों को जमकर सुनाई खरीखोटी
गुस्से से लाल-पीले नीतीश ने हुड़दंगियों को नसीहत देते हुए कहा कि जिसके लिए हंगामा करने पहुंचे हो, उसका वोट और बर्बाद होगा. वहीं, चंद्रिका राय के बारे में की जारी टिप्पणी पर से नाराज सीएम ने जमकर खरीखोटी सुनाई. नीतीश ने कहा कि चंद्रिका राय के पिता जी बिहार के सीएम रहते हुए बिहार के लिए बहुत कुछ किया. पूर्व सीएम का आशीर्वाद रहते हुए लालू ने 15 साल में क्यों नहीं काम किया.
Get Today’s City News Updates