पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नव निर्वाचित सदस्यों का आज शपथ ग्रहण होने जा रहा है. इस बार विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है. जबकि जेडीयू से बड़ी पार्टी बीजेपी हो गई है. जेडीयू के खराब प्रदर्शन पर आरजेडी लगातार नीतीश कुमार को निशाने पर रख रही है. लेकिन जेडीयू भी अब अटैकिंग मोड में आ गई है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जेडीयू एमएलसी और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण से पहले ताबड़तोड़ हमले किये हैं. नीरज कुमार ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को दागी बताते हुए कहा है कि वो अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए ही शपथ लेंगे.
Get Today’s City News Updates
देखें ट्वीटः
दागी @yadavtejashwi का शपथ…
मैं @yadavtejashwi शपथ लेता हूँ कि मेरे पिता कैदी नंबर 3351 @laluprasadrjd ने गरीब-मजलूमों, दलित, पिछड़े, सवर्णों और अल्पसंख्यकों के संपत्तियों को हड़पने का जो हथकंडा विरासत में सौंपा है, उसे अक्षरशः पालन करने का शपथ और प्रतिज्ञान लेता हूँ। pic.twitter.com/cAXqYK8Z0A— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 23, 2020
आज @yadavtejashwi का शपथ इस प्रकार होगा
मैं @yadavtejashwi 208 कौटिल्य नगर, एम.पी.एम.एल.ए. कॉलोनी,पटना पिता@laluprasadrjd कैदी नं 3351 अस्थायी पता होटवार जेल, रांची शपथ लेता हूँ कि अपने पिता के पद्चिन्हों का पालन कर भ्रष्टाचार के कुकर्म तथा संपत्ति संग्रहण में यथावत लिप्त रहूँगा।— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 23, 2020
दागी@yadavtejashwi का शपथ…
मैं@yadavtejashwi नरसंहार के राजनीतिक व्यापारी का पुत्र शपथ लेता हूँ कि ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन को इस बात से अवगत करता रहूँगा कि युवाओं के हाथ बंदूक थमा किस तरह मेरे पिता कैदी नंबर 3351 ने फिरौती के लिए अपहरण उद्योग के रूप में रोजगार सृजन किया था— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 23, 2020