SAMSTIPUR: बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर से है, जहां एक बार फिर अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. अपराधियों ने चुनाव से ठीक पहले अपनी धमक दिखाते हुए पॉश इलाके में ठेकेदार को गोलियों से भून दिया है.
अपराधियों ने घर में चढ़कर ठेकेदार को 15 गोली मारी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रिंकू चौधरी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक की मां सुबोध चौधरी समस्तीपुर मंडल कारा में तैनात है, वही उसके पिता नहीं है.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates
बताया जा रहा है कि रिंकू चौधरी नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास अपने घर में बैठा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें रिंकू चौधरी को 15 से अधिक गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मर्डर के पीछे के मोटिव का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं मौके से करीब 8 से 10 खोखा भी बरामद किया गया है. जिस जगह पर मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है वहां कई बड़े वकील, डॉक्टर और पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े लोगों का आवास है. वहीं इस बड़ी वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
Get Today’s City News Updates