पटनाः बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रही है. जेडीयू के बीजेपी से कम सीटें लाने के बावजूद उसके अद्यक्ष नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम की कुर्सी पर काबिज होने जा रहे हैं. हालांकि, इस बार गठबंधन का आकार बड़ा होने से दो नये दलों के नेता मंत्री बनने जा रहे हैं.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वीआईपी प्रमुख महागठबंधन के हिस्सा थे. लेकिन महागठबंधन में कम सीटे मिलने से नाराज प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को लड़ाते हुए अपने आप को अलग कर लिया था. हालांकि, बाद में एनडीए में शामिल होकर उनकी पार्टी चुनाव में 4 सीट हासिल करने में कामयाब रही लेकिन सहनी खुद हार गए. लेकिन इस बार वो मंत्री बनने में कामयाब रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण में पहुंच रहे हैं दिग्गज नेता, JDU कोटे से ये खास विधायक बनेंगे मंत्री
बता दें कि मुकेश सहनी नीतीश कैबिनेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस संबंध में उन्हें शपथ लेने के लिए राजभवन से बुलावा आ गया है. मुकेश सहनी ने इस संबंध में सोशल मीडिया में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूं. ये वीआईपी पार्टी व NVS के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण तथा बिहार के जनता की जीत है. इसके लिए उन्होंने पीएम और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया है.
Get Today’s City News Updates