पटनाः बीजेपी की सीनियर लीडर और गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन हो गया है. उनके निधन से बीजेपी ने एक बड़े कद्दावर नेता को खो दिया है. वहीं, उनके निधन से बिहार से लेकर दिल्ली तक शोक की लहर दौड़ गई है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates

गोवा के पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है. अमित शाह ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त किया है.
गोवा की पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा जी का निधन बहुत दुःखद है। उन्होंने जीवन पर्यन्त राष्ट्र, समाज और संगठन के लिए काम किया। वह एक निपुण लेखिका भी थी, जिन्हें उनके लेखन के लिए भी सदैव याद किया जाएगा। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शान्ति
— Amit Shah (@AmitShah) November 18, 2020
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है.
Get Today’s City News Updates
गोवा की पूर्व राज्यपाल, प्रख्यात साहित्यकार एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मृदुला सिन्हा जी के निधन से मन व्यथित है। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।
मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 18, 2020