पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मतगणना शुरू हो गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. 54 के रुझान में महागठबंधन ने बढ़त बना ली है. 35 सीटों पर महागठबंधन जबकि एनडीए 18 सीटों पर आगे चल रही है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
मतगणना के लिए इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़ी तैयारियां की हैं. इस साल चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए काफी ऐहतियात बरत रहा है. गौरतलब है कि बिहार में तीन चरण (28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर) में मतदान हुआ था.
चुनाव परिणाम में होगी देरी
बता दें कि तीसरे चरण के बाद आए एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ दल की बेचैनी बढ़ा दी है. वहीं जीत के प्रति आश्वस्त हो चुका महागठबंधन भी चुनाव परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि ऐसा अनुमान है कि इस बार शुरुआती रुझानों के आने में थोड़ी देरी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः लम्बी हो रही इंतजार की रात, काउंटिंग से ठीक पहले एक्शन में नीतीश कुमार
बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक काउंटिंग टेबल पर ले जाने से पहले ईवीएम की कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं इस बार वोटिंग के दौरान मतदाताओं की संख्या कंट्रोल करने के लिए बूथों की संख्या भी काफी बढ़ाई गई थी जिस वजह से भी चुनाव परिणाम आने में देरी हो सकती है.
Get Today’s City News Updates
फेस मास्क होगा अनिवार्य
चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है.