PATNA : पटना से सटे पुनपुन एनएच-83 पर एक बेहद दर्दनाक हादसा देखने को मिला. मसौढ़ी निवासी एक युवती ने पुनपुन नदी ब्रिज से छलांग लगा दी घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार की देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन फिलहाल तमाम कोशिशों के बावजूद भी शव नहीं मिल सका है.

बताया जा रहा है कि मसौढ़ी निवासी युवती मंगलवार की देर शाम स्कूटी से ब्रिज पर पहुंची और अपने मोबाइल से घर पर एक मैसेज किय. फिर अपने मोबाइल को स्कूटी की डिक्की में रख कर नदी में छलांग लगा दी.
बुधवार की सुबह जब राहगीरों को स्कूटी लावारिस हालत में मिली तो उसने पुलिस को उसकी सूचना दी . मौके पर पहुंच पुलिस स्कूटी को थाने ले गई और फिर परिजनों को फोन किय. युवती के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें घरेलू उपेक्षा में सुसाइड करने की बात लिखी है. पुनपुन एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया की युवती मेडिकल की छात्रा थी और कुछ माह से घर पर ही रह रही थी.