पटना : राजधानी पटना में झमाझम बारिश हो रही है. बुधवार की रात से खराब हुए मौसम का असर आज शुक्रवार को दिखने लगा है और शनिवार को भी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग मौसम ने बक्सर, सारण, भोजपुर और सीवान में अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आंधी के साथ गरज और वज्रपात के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

आज पटना सहित 13 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। 13 जिला में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और सुपौल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अधिकतर जिलों में छाये रहेंगे बादल : मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में भी बादल छाये रहेंगे. वहीं, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद और औरंगाबाद में बादल छाए रहेंगे. गया में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
तापमान में हो सकती है गिरावट : इस दौरान तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं और तापमान में भी एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश भी होगी. बता दें कि बिहार में होली के दिन से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है रविवार तक कमोबेश स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है.