पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए और महागठबंधन में जबर्दस्त फाइट चल रहा है. वहीं, चुनाव परिणाम में देरी हो रही है और अभी तक के नतीजों में एनडीए और महागठबंधन के बीच करीबी मुकाबले ने इस चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
वर्तमान हालात को देखते हुए बीजेपी और जेडीयू के सीनियर लीडर सीएम हाउस पर लगातार पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक करने के लिए राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, बिहार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी के अलावा बीजेपी के कई सीनियर लीडर सीएम हाउस में मीटिंग करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिग ब्रेकिंगः आनन-फानन में सीएम हाउस पहुंचे बीजेपी-जेडीयू के नेता
Get Today’s City News Updates
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सुशील कंमार मोदी, मंत्री मंगल पांडे, मंत्री संजय झा सहित कई नेता सीएम हाउस में बैठक कर रहे हैं. वहीं, आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हाउस के इशारे पर कई काउंटिंग सेंटर पर अधिकारियों पर दवाब बनाकर हेरफेर करवाया जा रहा है.