पटनाः जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार कल सातवीं बार बिहार के सीएम बनेंगे. राजभवन में सादे समारोह में नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि, इस बार उनके साथ बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी नहीं रहेंगे जो लगातर डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे थे. वही, आरजेडी का कहना है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार और एनडीए पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर जनता से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आरजेडी नेता ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने 2017 में महागठबंधन से एनडीए में आकर लोगों के जनादेश को दबाने का प्रयास किया है. बिहार की जनता अब जाग गई है.’
ये भी पढ़ेंः आखिरकार सुशील मोदी का कट गया पत्ता, ट्वीट में छलका दर्द..पार्टी नेतृत्व पर इस तरह साधा निशाना
मनोज झा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित होने जा रही सरकार के संदर्भ में बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि, ‘एनडीए और बीजेपी को भी मान लेना चाहिए कि अगर यह बदलाव के लिए जनादेश नहीं होता, तो नीतीश जी राज्य विधानसभा में लगभग 40 सीटें नहीं जीतते. नीतीश कुमार एक बेहद कमजोर बहुमत पर हैं. यह एक तरह से प्रबंधित है. ऐसी प्रबंधित बहुमत वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती.’
ये भी पढ़ेंः बिग ब्रेकिंगः बिहार में बीजेपी तय कर रही योगी सरकार का फॉर्मूला, दो डिप्टी सीएम का नाम तय!