पटनाः बिहार में लॉक डाउन के दौरान एक लोक गायिकी काफी फेमस हुई. सता में बैठे नेताओं से कड़े सवाल पूछने की वजह से चर्चा में भई रहीं. खासकर, बिहार से पलायन कर दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए आवाज उठाई.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
नेहा राठौर नामक लोग गायिका ने बिहार में उन तमाम सुविधाएं नहीं उपलब्ध होने के लिए पहले और वर्तमान सरकार को निशाने पर लिया.
इस दौरान मनोज वाजपेयी अभिनित एक रैप सॉंग लांच हुआ, जिसके बोल थे ‘बंबई में का बा’. इससे प्रेरिरत होकर नेहा ने बिहार में का बा सांग गाई जो सत्ताधारियों को चुभ गई. इसके जवाब में बीजेपी ने ‘बिहार में ई बा’ गाना लांच किया. वहीं, इसके बाद नवोदित सिंगर मैथिली ठाकुर ने नेहा पर निशाना साधते हुए ‘मिथिला में सबकुछ छै’ गाया. जिसकी जमकर आलोचना भी हुई.
ये भी पढ़ेंः मुकेश साहनी के लिए बुरी खबर, चुनाव के बीच में ही VIP पार्टी में बड़ी टूट
म्यूजिकल डिबेट से पीछे हटी मैथिली!

वहीं, एक न्यूज चैनल ने मैथिली ठाकुर और नेहा को इस मुद्दे पर म्टूजिकल डिबेट रखा. हालांकि, मैथिली इस डिबेट में हिस्सा नहीं ले पाईं. दूसरी तरफ नेहा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखा, जिसमें कहा कि आज मेरा और मैथिली ठाकुर जी का न्यूज़ 24 पर एक म्यूजिकल डिबेट होने वाला था
बिहार में का बा” vs “बिहार में ई बा”/”मिथिला में सबकुछ छै” को लेकर. मैं इस डिबेट को लेकर कल रात से ही बहुत उत्साहित थी, लेकिनआज सुबह-सुबह ही न्यूज़ 24 से कॉल आया. पता चला कि उनको “कुछ जरूरी काम” आ गया है. वो अवेलेबल नहीं हैं. मुझे उनका इंतज़ार रहेगा. वो अच्छा गाती हैं.
नेहा के निशाने पर मैथिली ठाकुर
नेहा ने दूसरे पोस्ट में मैथिली पर सधा हुआ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोई कलाकार सरकार का पक्ष चुनता है या जनता का, ये उसका अपना फैसला है.
ऐसे फैसलों के पीछे इंसान की परिस्थितियों की बड़ी भूमिका होती है. निवेदन है कि अपनी प्रतिक्रिया संयमित रखें. अश्लील और फूहड़ शब्दों का प्रयोग किसी के लिए न करें.
Get Today’s City News Updates