PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है, जहां बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अपने सीटों का ऐलान कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है.

आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट और सीपीआई को 6 सीट, सीपीआई माले को 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वीआईपी और जेएमएम को राजद अपनी सीटें देगी. इसका औपचारिक ऐलान पटना के मौर्या होटल में किया गया. महागठबंधन के नेताओं ने सर्वसम्मती से फैसला लेते हुए सीटों का ऐलान कर दिया है. महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई(माले), सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी के नेता इस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी 100, जेडीयू 100 और कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जेडीयू तब महागठबंधन का हिस्सा थी.
Get Today’s City News Updates