PATNA : 2 बच्चों की मां को अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर से ही प्यार हो गया. महिला ने जब शादी का दवाब बनाना शुरू किया तो पहले तो टीचर ने टाल दिया, लेकिन जब महिला ने रेप केस करने की धमकी दी तो प्रेमी ने उसकी ही जान ले ली.
पटना में अवैध संबंध में एक महिला की दर्दनाक तरीके से हत्या करने का एक खौफनाक मामला सामने आया है. हत्या का आरोप महिला के प्रेमी पर लगाया गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. महिला की सड़ी गली लाश उसके प्रेमी के दोस्त के घर से ट्रंक में मिली है.
पटाया जाता है कि नौबतपुर की रहने वाली महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ राजीव नगर में रहती थी. महिला का पति गैस वेंडर का काम करता है. महिला के दोनों बच्चों को पढ़ाने अभय नाम का एक युवक घऱ आता था. इसी दौरान महिला और अभय के बीच प्रेम हो गया महिला ने पर शादी का शादी करने का दबाव बनाने लगी नहीं तो रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी जिससे अभय डर गया और महिला से पीछा छुड़ाने के लिए सोचने लगा.
अभय का एक दोस्त अभिषेक से पूरा बगीचा में एक कमरा लेकर रहता था और वहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था 8 जुलाई को अभिषेक अपने घर चला गया था अब है इस बात की जानकारी थी कि अभिषेक घर पर नहीं है और उसके कमरे की चाबी गेट के बाहर रहती है अभय ने महिला को वहां मिलने के लिए बुलाया और उसकी हत्या कर शव को ट्रक में छुपा दिया और खुद ताला लगाकर फरार हो गया .
घऱ से बदबू आने पर पड़ोसियों ने अभिषेक को इसकी सूचना दी. जब वह अपने रुम में आया तो देखा कि ट्रंक में एक महिला की लाश है. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. जांच करने पुलिस ने 8 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.