पटनाः सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर और उनके भाई और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर आगे चल रहे हैं. दूसरी तरफ, प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख और सीएम फेस पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर सीट से पीछे चल रही हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी रुझानों में पीछे चल रहे हैं.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जाप के प्रमुख और कद्दावर नेता पप्पू यादव भी पीछे चल रहे हैं. पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना का कार्य शुरू हो गया. इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. एनडीए में मुख्य तौर पर बीजेपी और जेडीयू है तो महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस शामिल है. इस बार चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अकेले चुनाव मैदान में है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश के कई मंत्री हुए पीछे, शिक्षा मंत्री समेत इन वीआईपी की विधायकी खतरे में!
नीतीश कुमार के कई मंत्री शुरूआती रुझान में पीछे चल रहे हैं. इसमें नीतीश के करीबी जेडीयू के दिनारा से विधायक जय कुमार सिंह पिछड़ गए हैं. यहां से आरजेडी कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. पिछड़ने वाले मंत्रियों में जाहानाबाद से कृष्णनदंन वर्मा, लखीसराय से बीजेपी कोटे से मंत्री विजय कुमार सिन्हा हैं.
Get Today’s City News Updates