पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. रामविलास के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. चिराग पासवान ने अपने पिता के निधन की खबर ट्वीट कर दी है.
वहीं, एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद काफी दुखी हैं. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. लालू प्रसाद ने लिखा, “रामविलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूँ. विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयाँ आँखों में तैर रही है. रामबिलास भाई, आप जल्दी चले गए इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूँ.”
रामबिलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूँ। विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयाँ आँखों में तैर रही है।
रामबिलास भाई, आप जल्दी चले गए। इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूँ।
ॐ शांति ॐ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 8, 2020
बता दें कि कि रामविलास पासवान का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी है.
पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa… pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का एक ऑपरेशन भी हुआ था. चिराग पासवान ने 4 अक्टूबर के अपने ट्वीट में लिखा था, “पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. ज़रूरत पड़ने पर संभवतः कुछ हफ्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.”