रांचीः चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद कई बीमारियों से ग्रसित हैं. कोर्ट के आदेश पर रिम्स में उनका इलाज जारी है. कोरोना के चलते वार्ड से हटाकर लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के केली बंगले में रखा गया है.
बीमारी से जुझते हुए लालू प्रसाद टीवी के जरिए बिहार की राजनीति और चुनाव पर पैनी नजर रख रहे हैं. वोटिंग के बाद तमाम मीडिया संस्थान सेवक इरफान अंसारी के अनुसार लालू प्रसाद बिहार में महागठबंधन की जीत को लेकर आश्वत हैं. दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में वापसी की वो उम्मीद लगाए बैठे हैं.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
ये भी पढ़ेंः नए सर्वे से महागठबंधन की उड़ सकती है नींद, मात्र इतने सीटों पर जाएगा सिमट
बता दें कि विभिन्न सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल के एक्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. TV 9 भारतवर्ष, टाइम्स नाउ-Cvoter, न्यूज 24-सी वोटर, इंडिया टुडे माय एक्सेस सहित कई एजेंसियां के एक्जिट पोल में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनती दिख रही है.
Get Today’s City News Updates