पटनाः जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. आरजेडी मेवालाल चौधरी को नियोजन घोटाला के आरोपी होने के बावजूद मंत्री बनाए जाने पर नीतीश कुमार को टारगेट कर रही है. वहीं, अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी सीएम पर निशाना साधा है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, ” तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था, वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया. विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं.”
तेजस्वी जहाँ पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियाँ देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया।
विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं। https://t.co/armjAXpwR4
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 18, 2020
तेजस्वी ने सीएम पर उठाए सवाल
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था, ” भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भगोड़े आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया. अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया. सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है. रिकॉर्डतोड़ अपराध की बहार है. लेकिन कुर्सी खातिर अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे.”
Get Today’s City News Updates
भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भगौडे आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया।
अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया।
सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है। रिकॉर्डतोड़ अपराध की बहार है।
कुर्सी ख़ातिर Crime, Corruption और Communalism पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 18, 2020
घोटाला में आ चुका नाम
बता दें कि मेवालाल चौधरी नीतीश कुमार के करीबियों में शुमार हैं. 2010 में कृषि विश्वविद्यालय, सबौर का कुलपति बने मेवालाल चौधरी का नियोजन घोटाले में नाम आने पर उस समय विपक्ष में रहे सुशील मोदी ने सदन में यह मुद्दा उठाया था. जिसके बाद नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी को पार्टी से निष्कासित दिया था. हालांकि, 2020 विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट पर फिर से चुनाव जीतकर इस बार मंत्री बनाए गए हैं.