पटनाः सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ है. इसके बाद सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग भी हुई है. कैबिनेट की पहली बैठक में मंत्रिमंडल के सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा हो जाएगा.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
वहीं, नीतीश कैबिनेट का हिस्सा बनने से इनकार कर चुके पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. हम प्रमुख और इमांगंज से नव निर्वाचित विधायक जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं. 23 नवंबर से विधानमंडल का पहला सत्र शुरू होगा. वहीं, पहले सत्र में प्रोटेम स्पीकर के रुप में मांझी नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. जिसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा.
नीतीश कैबिनेट की हुई पहली बैठक
बता दें कि बिहार सचिवालय में नव गठित कैबिनेट की पहली मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी सहित सभी मंत्री पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. बैठक में जीतन राम मांझी को प्रो-टेम स्पकीर चुना गया है. बता दें कि बीजेपी के नंद किशोर यादव को स्पीकर बनाने पर एनडीए में सहमति बन गई है.
Get Daily City News Updates