पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. इस जीत में हम पार्टी और वीआईपी का अहम योगदान रहा है. वहीं, जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. उनके साथ हम के तीन विधायक भी थे.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इससे पहले जीतनराम मांझी हम पार्टी विधायक दल की बैठक ली. बैठक के बाद मांझी ने सीएम नीतीश से मिलकर उन्हें अपने विधायकों का समर्थन पत्र दिया. इस दौरान उन्होंने खुद के मंत्री बनने के साफ इनकार कर दिया. हालांकि, मांझी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी से एक नेता नीतीश कैबिनेट मंत्री जरुर बनेगा. वहीं, शपथ ग्रहण कब तक होगा इस सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि ये तो मुख्यमंत्री तय करेंगे.
Get Today’s City News Updates
ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मंत्री बनने को लेकर किया बड़ा एलान
बता दें कि इससे पहले भी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने स्पष्ट करते हुए कहा थआ कि वो मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बनेंगे. हम सुप्रीमो के मुताबिक वो पहले सीएम के पद पर रह चुके हैं. ऐसे में मंत्री नहीं बनना चाहते हैं. मांझी ने कहा था कि वो पहले मुख्यमंत्री का पद संभाल चुका हैं, इसलिए नैतिकता के आधार पर कोई पदग्रहण नहीं करेंगे.