पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने महागठबंधन को अत्याचारी गुट करार देते हुए कहा कि यदि बिहार में अत्याचारी गुट के लोगों की सरकार बनी तो 2005 के पहले जिस प्रकार बिहार में ‘जंगलराज’ था उसकी वापसी होगी.

जीतनराम मांझी ने कहना है कि महागठबंधन सरकार आते ही स्थापित उद्योग धंधे ठप हो जाएंगे. व्यापारी वर्ग, युवाओं सहित अन्य लोगों का बिहार से पलायन शुरू हो जाएगा. मीडिया से बातचीत करते हुए मांझी ने लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जनता से मांझी ने की अपील
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि हम लोग भारत माता के बेटे हैं. लेकिन, बिहार में कांग्रेस-राजद के नेताओं को भारत माता की जय बोलने में आपत्ति है. ऐसे लोगों से वे पूछना चाहते हैं की यदि वे भारत माता की जय नहीं बोलना चाहते हैं तो क्या पाकिस्तान की जय बोलेंगे. जीतन राम मांझी ने जनता से अपील किया है कि नीतीश कुमार को समर्थन देकर फिर से सीएम बनायें.
Get Today’s City News Updates