पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में कई गठबंधन का निर्माण हो चुका है. लेकिन कई गठबंधन में बिखराब की स्थिति है. महागठबंधन से जेएमएम अलग हो गई जबकि पप्पू यादव की अगुआई वाली गठबंधन की भी गांठ ढीली पड़ गई है.

जन अधिकार पार्टी संरक्षक पप्पू यादव ने पीडीए गठबंधन बनाया. हालांकि, यह गठबंधन बीच चुनाव में ही बिखर रहा है. पीडीए गठबंधन में शामिल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने इस गठबंधन से खुद को अलग करने का फैसला लिया है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव मुख्तार अंसारी का कहना है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और सीटों पर सहमति न बनने के कारण पीडीए गठबंधन से अलग हो रही है.

सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव मुख्तार अंसारी के मुताबिक मुस्लिम वोटरों की हिमायती बनने वाले पप्पू यादव ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से पीडीए का गठबंधन किया. हालांकि, मुस्लिम लीग द्वारा की गई मांगों पर गौर नहीं किया. सीट शेयरिंग में पीडीए और इंडियन मुस्लिम लीग में समन्वय नहीं बैठा और भी कई बातों की सहमति नही बन पाई.
Get Today’s City News Updates