रांची/पटनाः दुमका कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने जमानत याचिका दाखिल की है जिस पर फिलहाल सुनवाई टल गई है. अब झारखंड हाईकोर्ट में 11 दिसंबर को इसकी अगली सुनवाई होगी. लालू प्रसाद को इससे पहले भी जमानत के लिए अदालत से निराशा ही हाथ लगी थी.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने इस मामले में सीबीआई कोर्ट में अपना पक्ष रखा. बता दें कि दुमका मामले में लालू यादव को 7 साल की सजा हुई है. लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की थी. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लालू यादव के समर्थकों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, जल्द ही निकल सकते हैं जेल से बाहर
लालू प्रसाद चारा घोटाले के 5 में से 4 मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. हालांकि, 4 मामलों में से 3 में उन्हें जमानत मिल चुकी है.लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले के 5वें मामले में सुनवाई चल रही है. बता दें कि डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपए की निकासी का है. अगर लालू यादव को दुमका कोषागार में 3.13 करोड़ रुपये के अवैध निकासी मामले में बेल मिलने पर जेल से बाहर आ सकते हैं.
Get Daily City News Updates