पटना: बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा का आज तीसरा दिन है. इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान लगातार तीसरे दिन भी बिहार से सड़क हादसे की खबर आई है. मुजफ्फरपुर में इंटर की परीक्षा देने जा रहे दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए.
इस सड़क दुर्घटना में जहां एक परीक्षार्थी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरी तरफ इंटर परीक्षा में गार्डिंग के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई है. मामला नवादा स्थित परीक्षा केंद्र का है. शिक्षक की मौत मानस भारती स्कूल में गार्डिंग के दौरान हुई.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट ने 20 एजेंडों पर लगाई मुहर, इंटर, ग्रेजुएट पास अविवाहित युवतियों को तोहफा
मृतक गया जिले के रहने वाले थे और नगर के मध्य विद्यालय में पीटी शिक्षक के पद पर तैनात थे. शिक्षक दीपक कुमार को सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.