पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के तीसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह 7 बजे 78 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. इस बीच आरजेडी के मुस्लिम फेस अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है जिससे बिहार की राजनीति गरमा गई है.

आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गुजरात में साल 2002 में हुए दंगे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ‘दंगे वाला मुख्यमंत्री’ कह डाला. सिद्दीकी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि-सिद्दीकी जिन्ना के सपूत बनना चाह रहे हैं. अगर उन्हें प्रधानमंत्री की देशभक्ति कट्टरपंथी लगती है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी “भारत माता की जय” को आगे रख कर संपूर्ण विश्व को कट्टरपंथ के खिलाफ एकजुट कर रहे हैं।
अब्दुल बारी सिद्दीकी जी को अगर मोदी जी की देश भक्ति कट्टरपंथी लगती है तो हमें गर्व है ऐसे प्रधानमंत्री पर। pic.twitter.com/bR4Pk0AGG5— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 6, 2020
मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि आरजेडी के सीनियर लीडर सिद्दीकी दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. सिद्दीकी ने केवटी में चुनाव प्रचार के दाैरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. वहीं, आरजेडी नेता ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी गरिमा नहीं रख पाए. हालांकि इस दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ भी की.
Get Today’s City News Updates