नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में आ गई है. बीजेपी के खाते में 74 सीट गई है जबकि जेडीयू 43 सीट पर सिमट गई है. बीजेपी का बिहार में बढ़ा कद जेडीयू के लिए मुश्किल बढ़ा सकती है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने नीतीश की जगह बीजेपी के कोटे से सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं.

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत पर खुशी जाहिर की है. दूसरी तरफ जेडीयू के कम सीट हासिल करने के बावजूद नीतीश कुमार के सीएम बनने पर भी प्रतिक्रिया दी. गिरिराज सिंह का कहना है हमारे नेताओं ने तय किया था कि सीएम को लेकर नीतीश कुमार ही होंगे ऐसे में मैं भी वही बोलूंगा जो वह बोलेंगे.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता ने सीएम की कुर्सी पर ठोका दावा, अब क्या करेंगे नीतीश
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता के मन में इस बार कोई भ्रम नहीं था यहां के लोगों ने नरेंद्र मोदी की अपील को स्वीकारा है और साथ ही आत्मनिर्भर बिहार और गरीब कल्याण की बात को भी लोगों ने माना है.
Get Today’s City News Updates