भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. भागलपुर-नवगछिया के करारी गांव स्थित गंगा में गुरुवार को नाव पलट गई. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 लोग फिलहाल लापता हैं.
जानकारी के मुताबिक नाव में लगभग सवा सौ लोग (125) सवार थे, जिसमें से लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों को इलाज के लिए गोपालपुर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. इस टीम ने अब तक 5 शव को बरामद किया है. मामला गोपालपुर थाना इलाके का है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम
बता दें कि नाव में मजदूर, किसान, बच्चे और महिलाएं सवार थीं, जो अपने खेतों में काम करने के लिए गंगा के उस पार जा रहे थे. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में हाहाकार मच गया है. वहीं, इस घटना की जानकारी पाते ही जिलाधिकारी प्रणव कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
Get Today’s City News Updates