मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 1 की मौत और कई घायल हो गए थे. जिसके बाद मुंगेर में हिंसा और आगजनी का दौर चल रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हटा दिया है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
मुंगेर की घटना से लोगों में काफी गुस्सा है. आक्रोशित लोग वहां की एसपी लिपि सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे, जो जेडीयू के सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं. ऐसे में चुनाव आयोग के आदेश के बाद दोनों को हटा दिया गया है. वहीं, अब इस पूरे मामले की जांच मगध कमिश्नर असगबा चुबा आओ करेंगे. सात दिनों के अंदर आयोग को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे.
ये भी पढ़ेंः वोटिंग से पहले प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, फायरिंग में एक की मौ’त
वहीं, आज ही मुंगेर में नए डीएम और एसपी की पोस्टिंग की जाएगी. दरअसल, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना से नाराज लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अनुराग के लिए न्याय की मांग को लेकर सैकड़ों युवा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे युवा एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास का घेराव कर जमकर पथराव कर रहे हैं. इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
Get Today’s City News Updates