पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद सीएम को लेकर संशय बना हुआ है. बीजेपी नेतृत्व नीतीश कुमार की फिर से ताजपोशी की बात कह रही है. जबकि कार्यकर्ता पार्टी के सीएम बनाने की मांग उठा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने बड़ा दाव खेलते हुए सीएम नीतीश को महागठबंधन में लाने की कोशिश की है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार को बड़ा दिल कर अब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी के लिए सीएम पद की अनुशंसा करनी चाहिए. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जदयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मूला बना लें डिप्टी सीएम का या जो भी पद उनको ठीक लगे.
तेजस्वी को आगे बढ़ाएं नीतीश
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘नीतीश कुमार हमारे मित्र तुल्य हैं. लड़ाई विचारधारा की होती है. देश में बिगड़ी अर्थ व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए नीतीश कुमार को सीएम पद के लिए तेजस्वी के नाम की अनुशंसा कर देनी चाहिए.”
ये भी पढ़ेंः बिहार में उठ रहा बीजेपी का सीएम बनाने की मांग, अब सुशील मोदी का आ गया है इस पर बयान
दिग्विजय सिंह ने कहा, ”मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लालू वहां मुख्यमंत्री हो गए. आरएसएस की ड्यूल मेम्बरशिप के आधार पर जनता पार्टी की सरकार टूटी. लालू ने कभी संघ की विचारधारा से समझौता नहीं किया. कांग्रेस ने अपना नुकसान उठाकर भी उनका समर्थन किया. नीतीश कुमार आप देख रहे हैं. लालू ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनवाया था तो अब नीतिश देश की राजनीति में आ जाए और भतीजे को मुख्यमंत्री बना दें, बड़ा दिल करें.
Get Today’s City News Updates
#WATCH नीतीश जी को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए और जदयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मुला बना लें डिप्टी सीएम… जो भी पद उनको ठीक लगे: #बिहार विधानसभा चुनाव पर म.प्र. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह pic.twitter.com/CYWENAMIHN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2020