PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना के खाजकेला थाना इलाके की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चैलेंज करते हुए थाना के पास बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को गोली मार दी है और आसानी से मौके से फरार हो गए.
खाजेकला थाना क्षेत्र के कृष्णा टॉकीज के पास अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को सिर में गोली मार दी औऱ आसानी से फरार हो गए. गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल प्रोपर्टी डीलर शिव शंकर कुमार उर्फ कल्लू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Get City News Updates
बताया जा रहा है कि शिव शंकर कुमार खाजेकला थानाक्षेत्र में पादरी की हवेली के पास बिजली ऑफिस गली का रहने वाला है. वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है.
सोमवार की शाम वह अपने बुलेट पर सवार होकर खाजेकला की ओर जा रहा था, तभी थाने से 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगते ही शिव शंकर कुमार सड़क पर गिर गया.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates