समस्तीपुरः बिहार में नई सरकार के गठन के लिए विधानसभा के सभी 243 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. एक्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. हर किसी को चुनाव परिणाम के लिए 10 नवम्बर का इन्तजार है. बिहार में किसकी सरकार बनने से पहले ही कई जगहों पर राजनीतिक रंजिश देखने को मिलने लगा है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जानकारी के मुताबिक जिला परिषद क्षेत्र 7 के जिला पार्षद मंजू देवी के पुत्र को आज बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. बताया जा रहा है की युवक तेलिया पोखर के समीप घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी.
ये भी पढ़ेंः पहली बार एक्जिट पोल पर खुलकर बोली जेडीयू, रिजल्ट पर जानिए क्या है कहना
अपराधियों ने युवक को 5 गोली मारी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. चिंताजनक हालत में स्थानीय लोगों निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई गई है. वहीं, कई जगहों पर छापेमारी भी की है. सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेत्री के पुत्र पर हमला किया गया है. हालांकि, पुलिस प्रशासन हर बिंदु पर जांच में जुटी है.
Get Today’s City News Updates