पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल चुनावी सभाओं में एक-दूसरे को घेर रहे हैं. आरजेडी नेता और महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में सीएम नीतीश को उम्र के साथ थक जाने की बात कही. इस पर नीतीश ने पलटवार किया है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates

जेडीयू अध्यक्ष सह बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी पहले यही बताएं कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान कहां भाग गये थे? नीतीश ने कहा कि तेजस्वी सबको यह बताएं कि लॉकडाउन के दौरान वो कहां भागे थे और दिल्ली में किसके यहां रहते थे. सबको बताइये.
ये भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने रामविलास, रघुवंश बाबू को याद कर नीतीश-तेजस्वी को इस तरह लिया लपेटे में
नीतीश ने बिना नाम लिए कहा कि कोई अपने माता-पिता की जगह लेने की कोशिश कर रहा है. कल जब मौका मिला था तब उन्होंने बिहार के लिए क्या कर दिया था. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने केंद्र और यहां बिहार में मौका मिलने पर काम किया है. वो कैसे कह सकते हैं कि हम थक गए हैं.
Get Today’s City News Updates