पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान और सीएम नीतीश के बीच राजनीतिक रिश्ते कुछ ठीक नहीं है. हालांकि, पारिवारिक मंच पर ऐसा नहीं है. आज राजधानी पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा और ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया. जिसमें एलजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक विरोधी एक साथ बैठे दिखे.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
चुनाव प्रचार के बीच समय निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की. सभी नेताओों ने दिवंगत रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की. इस दौरान एक खास नजारा देखने को मिला. सियासी विरोधी बने राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ेंः LJP के उम्मीदवारों की लिस्ट ने बीजेपी-जेडीयू के साथ तेजस्वी की बढ़ाई टेंशन, देखें पूरी लिस्ट
सीएम ने जाना चिराग के मां का हाल
इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने ब्रह्मभोज में मिठाई खाई. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान की मां से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी पूछा. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का बीते आठ अक्टूबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था.
Get Today’s City News Updates