रांची/पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. वहीं, लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हो रही है. लालू प्रसाद चारा घोटाले के 5 में से 4 मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. हालांकि, 4 मामलों में से 3 में उन्हें जमानत मिल चुकी है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले के 5वें मामले में सुनवाई चल रही है.डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपए की निकासी का है. अगर लालू यादव को दुमका कोषागार में 3.13 करोड़ रुपये के अवैध निकासी मामले में बेल मिलने पर जेल से बाहर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः नई सरकार बनते ही लालू नीतीश पर भड़की पुष्पम प्रिया चौधरी, एक जेल से तो दूसरा…
सीबीआई कर सकता है विरोध
बता दें कि लालू यादव चाईबासा के दो और देवघर मामले में जमानत पा चुके हैं. लेकिन अन्य मामले में जमानत नहीं मिलने से फिलहाल जेल में सजा काट रहे हैं. हालांकि, सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया जा सकता है. चारा घोटाले के कई मामलों को लेकर राजद सुप्रीमो पिछले कई महीनों से रांची की होटवार जेल में सजा काट रहे हैं. उनकी खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Get Daily City News Updates