अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जाता है कि बिहार सिपाही की आज होने वाली परीक्षा में छात्रों ने जमकर नकल किया ।प्रशासन द्वारा जितनी भी तैयारियां की गई थी वह सभी के सभी फेल हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कई ऐसे छात्रों को देखा गया जो बाहर में बैठकर पेपर लिख रहे थे या अंदर बैठे छात्रों को आंसर बता रहे थे । गया डाइजेस्ट के पास उपलब्ध वीडियो से साफ स्पष्ट हो जाता है कि किस तरह से बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में अनियमितता बरती गई।



बिहार पुलिस परीक्षा के लिए, आज रात 10 बजे पटना से खुलेगी ट्रेन, आज-कल चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
अगर आप बिहार पुलिस परीक्षा देने की सोच रहे हैं और आप ने फॉर्म भरा है तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेल में बिहार पुलिस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। बताया जाता है कि इन ट्रेन के परिचालन होने से छात्रों को पिछली बार की तरह आने जाने में अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना होगा
राज्य के विभिन्न जिलों में 8 मार्च को होने वाली बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 7 और 8 मार्च को विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 7 मार्च की रात 10 बजे पटना जंक्शन से बक्सर और दानापुर से राजगीर के लिए ट्रेन चलेगी। वहीं 8 मार्च की सुबह 4:10 बजे और शाम 5:30 बजे बक्सर से पटना जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेन खुलेगी। 8 मार्च की सुबह 9 बजे पटना जंक्शन से बक्सर के लिए भी ट्रेन खुलेगी। राजगीर से 8 मार्च की शाम 6 बजे दानापुर के लिए ट्रेन चलेगी। वहीं कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित समय से चलाया जाएगा। इसके तहत 63220 रघुनाथपुर-पटना पैसेंजर 8 मार्च को रघुनाथपुर से शाम 4:15 की जगह 5 बजे खुलेगी।

52311 पटना-सासाराम पैसेंजर 8 मार्च को पटना से दोपहर 3 बजे की जगह शाम 4:45 बजे खुलेगी। 7 मार्च को 63266 पाटलिपुत्र-रामदयालु नगर पैसेंजर को मुजफ्फरपुर तक चलाया जाएगा। 7 मार्च को 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी का हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच सभी स्टेशनों पर ठहराव किया जा रहा है। 8 मार्च को ही दोपहर 12 बजे समस्तीपुर से सोनपुर के लिए, शाम 4 बजे सोनपुर से समस्तीपुर के लिए और रात 9 बजे समस्तीपुर से सोनपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। 8 मार्च की दोपहर 1, शाम 5:15 और रात 8 बजे सासाराम से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी।
8 मार्च को शाम 5:30 बजे सासाराम से आरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। जबकि दोपहर 1:30 और शाम 5:30 बजे अनुग्रह नारायण रोड से सासाराम के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। 8 मार्च को 54274 सासाराम-आरा पैसेंजर सासाराम से दोपहर 1 बजे खुलेगी और 13250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी भभुआ रोड से 10:50 बजे की बजाय दोपहर 12:50 बजे खुलेगी।