PATNA : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं और कई लोगों की मौत हो भी रह है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना विस्फोट हुआ. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी किए डेटा के अनुसार शुक्रवार को राज्य में 3911 नए कोरोना संक्रमित मिले.
जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 98 हजार 370 हो गया है. यानि की बिहार भी अब जल्द ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार होने वाली है. इसके साथ ही बिहार में अब तक 450 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.
बता दें कि बिहार में गुरुवार को रिकॉर्ड कोरोना सैंपल का जांच किया गया. पहली बार एक लाख से अधिक सैंपल का जांच किया गया. वहीं जांच औऱ तेजी से बढ़ाने के लिए 15 लाख और रैपिड कीट की खरीद की गई है.