DESK : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बीपीएसएससी की ओर से दरोगा बहाली के मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है. लंबे समय से मुख्य परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है.

बता दें कि कोरोना संकट के इस काल में मुख्य परीक्षा की तारीखें दो बार निकाली गई थी लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया गया था. जिसके बाद अब एक बार फिर से विभाग ने एग्जाम का डेट निर्धारित कर दिया है. 11 अक्टूबर को दरोगा बहाली की मुख्य परीक्षा ली जाएगी.
बता दें कि 2064 सीटों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा में 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपना किस्मत आजमाएंगे. इस परीक्षा में 50 हजार से अधिक कैंडिडेट शामिल होंगे. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को ली गई थी, जिसमें कुल 50 हजार से अधिक कैंडिडेट सफल हुए थे.
Get Daily City News Updates