नई दिल्ली: भोजपुरी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक रैम्प शो में रैम्प वॉक कर अपना जलवा बिखेरा है. स्मृति पहली ऐसी भोजपुरी अभिनेत्री बन गई हैं जिन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैम्प पर वॉक किया है. स्मृति सिन्हा ने मिसेज निरदर्शना गीवानी के ट्रस्ट को सपोर्ट करने के लिए यह वॉक किया है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
आईलैंड सिटी में किया रैम्प वॉक
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक दादर के आईलैंड सिटी में आयोजित किया गया था. अंकीबाई घमंडिराम ट्रस्ट को सपोर्ट करने और ‘पिलर्स ऑफ हियुमनिटी’ को शोकेस करने के लिए स्मृति सिन्हा ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए रैंप वॉक किया. रैम्प वॉक करने के बाद उत्साहित स्मृति ने इसे स्वयं के लिए ही नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा के लिए एक सुखद क्षण बताया है.
बॉलीवुड के कई स्टार थे मौजूद
बता दें कि बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक पूरे हिंदुस्तान के सबसे प्रतिष्ठित फैशन शोज में शुमार किया जाता है. भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ वहां बलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, डिजाइनर निशा जामवाल, जसलीन गुनेचा, दिव्यंक श्रॉफ सहित बहुत सारे दिग्गज कलाकार भी थे. बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के आयोजकों ने कोविड-19 का ध्यान रखते हुए इस फैशन शो का आयोजन किया.
Get Today’s City News Updates