छपराः तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय भी अब चुनावी समर में कूद गई हैं. परसा से चुनाव लड़ रहे पिता चंद्रिका राय के समर्थन में आज सभा को संबोधित भी किया. सभा में नीतीश के संबोधन से पहले मंच पर मौजूद ऐश्वर्या ने अपने भाषण में कहा कि मैं परसा के जनता को प्रणाम करती हूं और मैं बहुत जल्द उनके बीच आउंगी.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इस दौरान एश्वर्या ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मेरे पिता के पक्ष में वोट कर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएं. यह परसा के मान सम्मान की बात है. वहीं, परसा में चंद्रिका राय के लिए चुनावी सभा करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर पहुंचे तो पहले से मौजूद लालू की बहू एश्वर्या ने नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
सीएम की सभा में हंगामा
नीतीश कुमार ने जैसी ही चंद्रिका राय के समर्थन में संबोधन शुरू किया, कुछ लोगों ने हुड़दंग करना शुरू कर दिया. सीएम के लगातार मना करना के बावजूद हुंड़दंगी शांत नहीं हुई. गुस्से से तमतमाये नीतीश ने वोट नहीं देना है मत दो लेकिन सभा में हल्ला हुड़दंग कहा तक जायज है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार की सभा में हुंड़दंग, गुस्से से तमतमाये सीएम ने कहा, कान खोलकर सुन लो…
गुस्से से लाल-पीले नीतीश ने हुड़दंगियों को नसीहत देते हुए कहा कि जिसके लिए हंगामा करने पहुंचे हो, उसका वोट और बर्बाद होगा. वहीं, चंद्रिका राय के बारे में की जारी टिप्पणी पर से नाराज सीएम ने जमकर खरीखोटी सुनाई. नीतीश ने कहा कि चंद्रिका राय के पिता जी बिहार के सीएम रहते हुए बिहार के लिए बहुत कुछ किया. पूर्व सीएम का आशीर्वाद रहते हुए लालू ने 15 साल में क्यों नहीं काम किया.
Get Today’s City News Updates