पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में अधिकतर न्यूज चैनल्स महागठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं, लेकिन एनडीए के नेता कह रहे हैं कि 10 नवंबर का इंतजार कीजिए, सब पलट जाएगा. इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने न्यूज़18 से खास बातचीत की है. उन्होंने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि, एग्जिट पोल में वोकल जनता शामिल होती है लेकिन साइलेंट वोटर जो होते हैं वो विंनिग मूड डिसाइड करते हैं.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि NDA की सरकार बनेगी तो मेरी निजी राय है कि अतिपिछड़ा या सवर्ण को कमान दी जाए. नतीजे से पहले ही अश्विनी चौबे ने इशारों में कहा. कि नीतीश कुमार तो दिल्ली में भी फिट हो जायेंगे हालांकि ये फैसला नीतीश कुमार को लेना है कि वो किसी को दायित्व देते हैं या नहीं.
Get Today’s City News Updates
भाकपा माले नेत्री कविता कृष्णन ने कहा है कि बिहार में चुनाव नहीं आंदोलन था. महागठबंधन की एकता जमीन तक दिखी. शुरू से ही एनडीए में विखराव दिख रहा था. बीजेपी के पोस्टर से नीतीश गायब हो गए थे. बिहार के लोगों ने मिसाल देश के सामने मिसाल पेश की है. लोगों ने बता दिया कि सिर्फ आसमान में दिखने वाले मुद्दों पर चुनाव नहीं होगा जनता की रोजी रोटी की बात करने वाले को वोट दिया जाएगा.