पटनाः बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 16 अगस्त को विनोद सिंह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ. इसके बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया.
बीजेपी विधायक और मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘विनोद कुमार सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जन सेवा और संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा. उनका निधन बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति.’
बिहार सरकार में मंत्री और @BJP4Bihar के वरिष्ठ नेता, श्री विनोद कुमार सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जन सेवा और संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा। उनका निधन बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति
— Amit Shah (@AmitShah) October 12, 2020
बीजेपी अध्यक्ष ने किया ट्वीट
हीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘विनोद कुमार सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. जनता की सेवा और संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा. उनका निधन भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना करता हूं.’
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जनता की सेवा और संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा। उनका निधन भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 12, 2020
राजनेताओं ने शोक प्रकट किया
राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शोक व्यक्त किया है. वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंत्री विनोद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने भी शोक प्रकट किया है.
Get Today’s City News Updates