पटनाः मंगलवार को मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई. तीन घंटे तक वोटों की गिनती पूरी होने के बाद अब एनडीए लगातार आगे चल रही है. रुझानों में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन पर नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए बढ़त बनाए हुए है.

Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
अब तक मिले रुझानों के मुताबिक एनडीए 56 सीट जीत चुकी है जबकि 64 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, महागठबंधन अब तक 44 सीट जीत चुकी है वहीं, 68 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, 8 सीट पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं. इसी बीच बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार को फोन कर बधाई दी है.
Get Today’s City News Updates
ये भी पढ़ेंः बिग ब्रेकिंगः एनडीए की लहर में भी हार गए बीजेपी कोटे के मंत्री को लगा तगड़ा झटका
वहीं, मुजफ्फरपुर से बीजेपी के कैंडिडेट और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को करारी हार झेलनी पड़ी है. मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी ने लगभग 4 हजार वोट से हरा दिया है. वहीं, जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली कैंडिडेट अनंत सिंह ने फिर से जीत दर्ज की है. अनंत कुमार सिंह ने मुकाबले में एनडीए के राजीव लोचन नारायण को करारी शिकस्त दी है. अनंत सिंह ने जेडीयू कैंडिडेट को लगभग 18 हजार वोट से हराया है.